हाल ही में अस्पताल में अपना इलाज करा रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अभी एक अमेरिकी पर्यटक को मदद का हाथ बढ़ाया था. जिसके बाद एक बार फिर उनकी मदद से मिस्र की 5 क्विंटल वजन वाली महिला को काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने वीजा जारी किया गया है.
इलाज के लिए भारत आना चाहती ईमान :
- तटीय शहर इस्कंदरिया निवासी 36 साल की ईमान अहमद भारत आना चाहती हैं.
- दरअसल ईमान करीब 5 क्विंटल वज़न की हैं और वे भारत आकर अपना इलाज कराना चाहती हैं.
- जिसके बाद सुषमा ने उन्हें तब वीज़ा जारी करवाया जब मुंबई के एक सर्जन ने सुषमा से आग्रह किया.
- डॉक्टर के अनुसार वह इलाज के लिए भारत आना चाहती हैं.
- जिसके बाद सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘इस मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद.
- इसके साथ ही उन्होंने लिखा हम उनकी निश्चित तौर पर मदद करेंगे.
- जिसके कुछ घंटों बाद डॉक्टर मुफ्ती लकड़ावाला ने एक ट्वीट किया.
- इस ट्वीट में काहिरा स्थित भारतीय दूतावास से ईमान को वीजा जारी करने की बात कही गयी.
- जिसके बाद उन्होंने इस मदद के लिए सुषमा को धन्यवाद कहा.
यह भी पढ़ें : आज RBI करेगा अपनी क्रेडिट पॉलिसी का एलान, मिलेंगे कई फायदे!
यह भी पढ़ें : वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद चो रामास्वामी का निधन!