विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। बता दें कि सुषमा स्वराज ‘इंडियन ओशन’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबो गई हैं।
यह भी पढ़ें… पाक के सभी ज़रूरतमंदों को मिलेगा मेडिकल वीजा: सुषमा स्वराज!
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया ट्वीट :
- सुषमा स्वराज के श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात और द्विपक्षीय चर्चा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया है।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “नेताओं की मुलाकात। आपसी सहयोग के द्विपक्षी मुद्दों पर चर्चा।”
- इससे पहले सुषमा स्वराज ने श्रीलंका के नए विदेश मंत्री तिलक मारापाना से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें… नेपाल दौरे पर सुषमा स्वराज, 15वीं BIMSTEC बैठक में लेंगी हिस्सा!
श्रीलंका ने गिरफ्तार 76 भारतीय मछुआरों को किया रिहा :
- सुषमा स्वराज की यात्रा के तहत श्रीलंका की समुद्र सीमा में मछलियां पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 76 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया।
- बता दें कि सुषमा स्वराज गुरुवार को दूसरे ‘इंडियन ओशन’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंची हैं।
Partnership for progress & prosperity. EAM @SushmaSwaraj discusses bilateral cooperation with Mr Tilak Marapana, Sri Lankan Foreign Minister pic.twitter.com/ly1SJ85bGK
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 1, 2017
यह भी पढ़ें… 39 भारतीयों के मारे जाने का कोई सबूत नहीं: सुषमा स्वराज