विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ट्विटर द्वारा मदद पहुंचाती रहती हैं.खबर है की मलेशिया में फंसे भारतीय को सुरक्षित वापस लाने के लिए सुषमा स्वराज द्वारा फिर मदद का हाथ पहुँचाया जा रहा है.मलेशिया में रह रहे एक भारतीय ने कहा है की होटल मालिक ने उसका पासपोर्ट रख लिया है.जिससे वो वतन वापसी यानी भारत नहीं आ पा रहे हैं.
भारतीय दूतावास से मांगी रिपोर्ट
- मलेशिया में फंसे भारतीय द्वारा कहे गए बोल.
- जैसे ही सुषमा स्वराज तक पहुंचे.उन्होनें तुरंत मदद की पेशकश की.
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी गई है.
- रिपोर्ट की गहन जांच के बाद इसपर जल्द कार्यवाही कर भारतीय को वापस लाया जाएगा.
- भारतीय का नाम जगत सिंह है.भारतीय द्वारा ये कहा जा रहा है की
- इनपर लगातार काम करने का दबाव बनाया जा रहा है.
- भारत नहीं आने दिया जा रहा है.
जगत सिंह उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
- जगत सिंह मालिक की नजर बचाकर होटल से भागने में कामयाब हो गए.
- उनका पासपोर्ट होटल मालिक के पास रह गया है.
- जिसके बाद उन्होनें परिवार वालों को पूरी बात बताई.
- परिवार वालों ने सुषमा स्वराज से संपर्क कर.मदद की अपील की है.
- सुषमा स्वराज द्वारा इस मामले में जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.