विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कराची, पाकिस्तान में लापता हुए दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन दरगाह से मुस्लिम मौलवियों के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. इस बात की जानकारी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी.
मुस्लिम मौलवियों की गुमशुदगी में रिपोर्ट
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कराची, पाकिस्तान में लापता हुए दिल्ली के
- हज़रत निजामुद्दीन दरगाह से मुस्लिम मौलवियों के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है.
- आसिफ निजामी (82) और नाजीम अली निजामी (66), बाबा फरीद की दरगाह की
- तीर्थ यात्रा पर लाहौर गए थे तबसे वो लापता हैं.
हवाई अड्डे से हुए लापता
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के ज़रिये सारे तथ्य बताये.
- विदेश मंत्री ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, लाहौर से कराची हवाई अड्डे पर उतरने के बाद.
- दोनों गायब हो गए। दरगाह आने के बाद, उन्होंने व्हाट्सएप पर अपनी तस्वीर साझा की थी.
- उन्हें लाहौर से कराची जाना था.
- आसिफ की बहन कराची में रहती है और वह उससे मिलने जा रहे थे.
- सुषमा स्वराज ने कहा हमने ये मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है.
- दोनों के बारे में हमने उनसे एक रिपोर्ट मांगी है.
- साथ ही समय समय पर इस मामले में जानकारी देने को कहा है.
- ये कोई पहला मामला नहीं है जहाँ सुषमा स्वराज किसी की मदद कर रहीं.
- सुषमा स्वराज ट्विटर पर इतनी सक्रिय रहती हैं.
- ऐसे कई लोगों की मदद कर सुषमा कई लोगों के लिए देवदूत साबित हुई हैं.
Indian nationals Syed Asif li Nizami aged 80 years and his nephew Nazim Ali Nizami had gone to Pakistan on 8 March 2017. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 17, 2017
Syed Asif Ali Nizami is Head Priest (Sajjadanashin) of Hazrat Nizammuddin Aulia dargah. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 17, 2017
Both are missing after they landed at Karachi airport. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 17, 2017
We have taken up this matter with Government of Pakistan and requested them for an update on both the Indian nationals in Pakistan./4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 17, 2017