मुंबई से विदेशी करेंसी दुबई ले जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को कस्टम विभाग ने मुम्बई एअरपोर्ट पर धरदबोचा है । यह युवक मोजे और बैग के हैंडल में 13 हजार सऊदी रियाल रख कर दुबई जाने की कोशिश कर रहा था । पकडे गए युवक के खिलाफ कस्टम एक्ट और फेमा(फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।
मुंबई एअरपोर्ट पर विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया युवक
- छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है मामला ।
- एक युवक को विदेशी करेंसी ले जाते हुए पकड़ा गया है ।
- ये शख्स मुंबई से दुबई जेट एयरवेज की फ्लाइट द्वारा दुबई भागने की कोशिश कर रहा था ।
- पकड़े गए इस युवक का नाम मोहम्मद कुन्ही पोकर है ।
- ये शख्स 13 हजार सऊदी रियाल रख कर दुबई जाने की कोशिश कर रहा था ।
- सऊदी रियाल के साथ इस शख्स के पास कई अन्य देशों की करेंसी भी बरामद हुई है ।
- कुन्ही पोकर ने मोजे और बैग के हैंडल में छुपा रखी थी विदेश करेंसी ।
- जब्त किये गए करेंसी का भारतीय करेंसी में मूल्य तकरीबन 14 लाख रुपये बताया जा रहा है ।
- करेंसी छुपा कर ले जाते शख्स पर कस्टम विभाग के लोगों को शक हुआ ।
- शक के बिना पर कस्टम के लोगों द्वारा इस व्यक्ति की जांच की गई ।
- जांच में उन्हें इस व्यक्ति के मोज़े और बैग के हैंडल के अन्दर पाइप में लपेटकर रखी गई कई देशीं की करेंसी मिली ।
- फिलहाल आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट और फेमा(फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें