2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान को बड़े पैमाने पर विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार एक देशव्यापी फिल्म, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। ये प्रतियोगिताएं पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 17 अगस्त और 8 सितंबर के बीच की जाएँगी। स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
स्वच्छता की ओर बड़ा कदम-
- स्वच्छ भारत मिशन में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक अनोखी पहल की।
- इस मिशन में सामूहिक भागीदारी पैदा करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
- इन आयोजनों का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘संकल्प से सिद्धी’ के अंतर्गत न्यू इंडिया 2022 तक को प्राप्त करना है।
- स्वच्छ भारत मिशन देश से गंदगी मिटाने को लेकर एक बड़ा संकल्प है।
- ‘स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि’ के बैनर के अंतर्गत ये प्रतियोगिताएं हो रही है।
- निबंध प्रतियोगिता का विषय है ‘भारत को साफ करने के लिए मैं क्या कर सकता हूं’।
- फिल्म प्रतियोगिता का विषय है ‘भारत को साफ करने के लिए मेरा योगदान’।
- पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय है ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’।
- पेंटिंग प्रतियोगिता केवल प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए है।
- इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन ‘राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अवार्ड्स’ से सम्मानित किया जायेगा।
- आईएएस बी. चंद्रकला पीएम मोदी की टीम में स्वच्छ भारत मिशन की निदेशिका हैं.
- इसके अतिरिक्त आईएएस बी.चंद्रकला को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.