2007 में हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद में बम धमाके के मामले में हैदराबाद कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है. जिसके बाद इस मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को कोर्ट द्वारा बेल दे दी गयी है. बता दें कि स्वामी असीमानंद आरएसएस के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं साथ ही इनके नाम कई और मामलों में भी जोड़े जा चुके हैं. बता दें कि इस बम धमाके में करीब नौ लोगों की जान चली गयी थी. जिसके बाद इस मामले में फिलहाल स्वामी को ज़मानत मिल गयी है.
समझौता एक्सप्रेस में बम धमाके के भी है आरोपी :
- 2007 की मई 18 को हैदराबाद में एक दुर्घटना घटित हो गयी थी.
- बता दें कि यहाँ की एक प्रसिद्ध मस्जिद में एक भयानक बम धमाका हुआ था.
- जिसके बाद इस दुर्घटना में करीब नौ लोगों की जान चली गयी थी.
- आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआती जांच में आतंकी संगठन लश्कर ऐ तैयबा का नाम सामने आया था.
- परंतु जब इस मामले की जांच आगे बड़ी और यह जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गयी,
- तो आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद के साथ और कई हिंदूवादी लोगों का नाम सामने आया था.
- जिसके बाद से ही स्वामी व अन्य आरोपियों पर इस मामले के तहत कार्यवाई चल रही है.
- आपको बता दें मकई इस मामले के अलावा स्वामी पर समझौता एक्सप्रेस में भी बम धमाका कराने का आरोप है.
- आपको बता दें कि बीते दिन NIA के ख़ास कोर्ट द्वारा 2007 में हुए अजमेर शरीफ दरगाह बम धमाके के माले में दो आरोपियो को सज़ा सुनाई गयी है.
- बता दें कि इस दोनों के नाम देवेन्द्र गुप्ता व भावेश पटेल हैं.