महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ती यौन हिंसा के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन आज चौथे दिन भी जारी है। आज सुबह मेडिकल टीम स्वाति का चेकअप करने राजघाट पहुंची लेकिन मालीवाल ने इसके लिए इंकार कर दिया।

दिल्ली पुलिस अनशन तुड़वाने की कर रही कोशिश:

कठुआ रेप और हत्या मामले और ऐसे ही हजारो मामलो में नाबालिग बच्चियों और महिलाओ के साथ होने वाले दुष्कर्म के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने फांसी की सज़ा की मांग की है. स्वाति प्रधानमन्त्री को इसके लिए खत भी लिख चुकी है. जिसके बाद स्वाति दिल्ली के राजघाट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी. आज स्वाति के अनशन का चौथा दिन है. स्वाति को स्थिति को जांचने के लिए आज सुबह मेडिकल टीम भी राजघाट पहुंची. किसी भी मेडिकल जाँच के लिए स्वाति ने इनकार कर दिया.

swati-maliwal-protest
swati-maliwal-protest

स्वाति ने आरोप लगते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस पर पीएमओ के इशारे पर उनका अनशन जबरन तुड़वाने पर तुली हुई है। स्वाति ने बताया कि पुलिसवालों ने उन्हें कहा कि पीएमओ से ऑर्डर आए हैं, अनशन तुड़वाने के।

स्वाति ने पीएम मोदी के नाम ओपन लेटर लिख सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मालीवाल ने खत में लिखा कि रातों रात नोटबंदी की जा सकती है, तो फिर रातों-रात महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी कड़े कदम क्यों नही उठाते। जितनी ऊर्जा अपनी और पुलिस की मेरा अनशन तुड़वाने में लगा रहे हैं, उससे आधी ऊर्जा अगर महिलाओं के हित में लगे तो देश सुधरे।

स्वाति ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है, लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को कमजोर समझते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि महिला पुलिस कर्मी सिविल कपड़ो में अनशन में मौजूद है. इसके पीछे सरकार और पुलिस के मनसूबो पर उन्होंने संशय व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.

केजरीवाल भी पहुंचे अनशन में:

बीते दिन केजरीवाल भी अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ समता स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वाति के अभियान ‘रेप रोको’ का समर्थन किया। सीएम ने कहा कि बलात्कार रोकने का मुद्दा देश का है। मैं एक बाप हूं। अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए आया हूं। दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आया हूं।ऐसा सिस्टम बनना चाहिए कि बलात्कार करने से लोग डरें। खाना-पीना छोड़कर स्वाति आंदोलन कर रही हैं। देश में रोज छोटी बच्चियों के संग दुराचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में एक महिला के बलात्कार मामले में महीनों तक मुकदमा ही दर्ज नहीं हो पाया। एफआईआर दर्ज और दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाए पीड़िता के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया, जिसकी मौत पुलिस हिरासत में हो गई। मामले में आरोपी कुलदीप सेंगर भाजपा का विधायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समता स्थल पर आए लोग स्वाति पर अहसान करने नहीं आए। यह दे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें