चीन द्वारा बार-बार पाकिस्तान का समर्थन करने से नाराज़ ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‘ ABVP कार्यकर्ताओं ने गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मलेन में सम्मिलित हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जम कर विरोध किया । ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शी जिनपिंग का पुतला फूंका तथा हाथों में तिरंगा लेकर चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
चीन द्वारा पाकिस्तान का पक्ष लेने पर फूटा ABVP कार्यकर्ताओं का गुस्सा
- आतंकी हमलों और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक रिश्तों में दरार बहुत ज्यादा बढ़ गई है ।
- ऐसे में चीन द्वारा पकिस्तान का पक्ष लेने से ABVP कार्यकर्ताओं के अन्दर उबाल मार रहा गुस्सा फूट पड़ा ।
- ब्रिक्स सम्मलेन में शामिल हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बिहार में जम कर विरोध किया गया ।
- बिहार में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा शी जिनपिंग का पुतला फूँका गया ।
- पुतला फूंकते हुए इन कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा ले कर चीन के खिलाफ नारे बाजी भी की।
ये भी पढ़ें:आगामी त्योहारों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
- ABVP के संयोजक उमेश कुमार का कहना है कि ‘चीन परोक्ष रुप से पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर समर्थन कर रहा है।’
- ‘ऐसे में चीन के साथ किसी प्रकार का रिश्ता भारत को नहीं रखना चाहिए।’
- उमेश ने कहा कि ‘इस बार दिवाली के मौके पर मेड इन चाइना के सामानों का जमकर विरोध किया जाएगा।’
- बता दें कि बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा पंचायत के ग्राम कचहरी में चाइना के सामानों का बहिष्कार करने का फरमान सुनाया जा चुका है ।
- जिसमें कहा गया है कि दिवाली में किसी भी प्रकार के चाइनीज सामन या पटाखे ना बेचे जाए ना खरीदे जाए ।
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स:PM मोदी ने पाकिस्तान को कहा आतंकवाद कि जन्मभूमि!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें