Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ओबामा ने की पुष्टि, अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया तालिबानी नेता मंसूर

akhtar-muhammad-mansor

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मुल्ला मंसूर के मारे जाने की पुष्टि की है। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान में ये हमला शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ था।

अधिकारी के अनुसार, ये हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास एक रिमोट एरिया पर किया गया जो अहमद वाल कस्बे के नजदीक है।

मुल्ला मंसूर:

तालिबान ने अपने सुप्रीम लीडर मुल्ला उमर के मारे जाने के बाद मुल्ला मंसूर को नया चीफ बनाया था। मंसूर पहले मुल्ला उमर का सहायक भी रह चुका है। 20 सदस्यीय शूरा के काम को भी मंसूर ही देखता था। उसे तालिबान के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त था। यह भी कहा जाता है कि मंसूर अफगान सरकार के साथ बातचीत का हमेशा से पक्षधर रहा है।

बता दें कि मुल्ला मोहम्मद उमर 1996 में कथित तालिबान आंदोलन का सुप्रीम लीडर था। उसने कंधार से अपना आंदोलन शुरू किया था और संगठन के अफगान की सत्ता हासिल करने के बाद उमर ने शरिया कानून लागू कर दिया था। तालिबान को सऊदी अरब और यूएई के अलावा पाकिस्तान का राजनीतिक समर्थन भी प्राप्त था। ताकत बढ़ने के साथ इस्लामिक कट्टरवाद को भी बढ़ावा देने का मकसद रहने वाला उमर अमेरिका और अन्य शक्तिशाली देशों के लिए एक चिंता का विषय बन गया था।

Related posts

वीडियो: भोजपुरी सम्मेलन के नाम पर फूहड़ता की हद!

Shashank
8 years ago

वीडियो: दिल्‍ली में सरेआम महिला से कराई न्‍यूड परेड

Praveen Singh
7 years ago

पढ़ें एक आम नन से मदर टेरेसा बनने की पूरी कहानी

Namita
8 years ago
Exit mobile version