तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल के एआईएडीएमके पार्टी के 18 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के फैसले को कांग्रेस ने पक्षपातपूर्ण बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को 18 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के फैसले को अल्पमत सरकार की मदद के लिए किया गया ‘स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण’ फैसला करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य ‘बेतुकी बातों का रंगमंच’ बन गया है।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु : राष्ट्रपति से मिले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल
पी. चिदंबरम ने किया ट्वीट :
- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु में 18 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के फैसले पर ट्वीट किया।
- उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डूबते जहाज को कोई नहीं बचा सकता।
- लकवाग्रस्त तमिलनाडु सरकार के लिए बहुमत जुटाने के लिए 18 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया गया।
- तमिलनाडु बेतुकी बातों का रंगमंच बन गया है।
यह भी पढ़ें… AIADMK पार्टी पद से हटाए गए शशिकला, दिनाकरन
बार निर्वाचित होने पर, पांच वर्षो तक मुख्यमंत्री :
- उन्होंने व्यंग्यपूर्ण में अंदाज कहा, “अगर तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष सही हैं, तो एक विधायक दल के किसी निर्वाचित नेता को असहमत विधायकों द्वारा बदला नहीं जा सकता?
- एक बार निर्वाचित होने पर, पांच वर्षो तक मुख्यमंत्री।”
- चिंदबरम ने इसे एक बहुत बड़ा धोखा करार दिया।
यह भी पढ़ें… AIADMK से शशिकला का निष्कासन जरूरी- मुनुस्वामी!
विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने सोमवार को पार्टी से हटाए गए उपमहासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन के प्रति निष्ठा रखने को लेकर 18 विधायकों को दल बदल विरोधी कानून के आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें… AIADMK की बैठक : शशिकला की किस्मत पर फैसला आज!
18 MLAs disqualified to
manufacture a majority for paralysed TN Govt. TN is theatre of the absurd.— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 19, 2017
Governor requested to act. He did not! Speaker requested to observe restraint. He acted! TN politics is tragi-comedy
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 19, 2017
If TN Speaker is correct, no elected leader of a legislature party can be changed by dissenting MLAs! Once elected, CM for 5 years!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 19, 2017