तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाले पार्टी गुट ने मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी से समर्थन वापस ले लिया है। जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई है। विपक्ष ने विधानसभा में विश्वास मत परीक्षण की मांग की है।
यह भी पढ़ें… दिनाकरन गुट ने खोला मोर्चा, की CM को हटाने की मांग
अल्पमत में आई AIADMK सरकार :
- विपक्ष ने पलनीस्वामी सरकार से सदन में बहुमत साबित किए जाने की मांग की।
- दिनाकरन गुट द्वारा पलनीस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने से सरकार अल्पमत में आ गई है।
- द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन व पीएमके के नेता अंबुमणि रामदॉस ने राज्यपाल सी.वी. राव से मिले।
- आग्रह किया कि वे पलनीस्वामी को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने को कहें।
- डीएमके ने राज्यपाल से यह अनुरोध दिनाकरन गुट के मुख्यमंत्री बदलने की मांग पर किया है।
यह भी पढ़ें… AIADMK के दोंनों गुट हुए एक, पन्नीरसेल्वम बनेंगे उपमुख्यमंत्री!
दिनाकरन गुट मिले राज्यपाल से :
- टीटीवी दिनाकरन 19 विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात किये।
- एक सूत्र ने कहा कि उन सभी को अब बेंगलुरु या पुडुचेरी ले जाया जाएगा।
- जिससे कि प्रमुख एआईएडीएमके गुट उनसे संपर्क नहीं कर सकें और कोई खरीद-फरोख्त न हो सके।
यह भी पढ़ें… विलय के बाद AIADMK प्रमुख हो सकते हैं पन्नीरसेल्वम!
पार्टी मेंं अलग-थलग किये जाने से परेशान दिनाकरन गुट :
- दिनाकरन गुट सत्तारूढ़ पार्टी में अपने को अलग-थलग किए जाने से परेशान है।
- सत्तारूढ़ पार्टी के दो गुटों (पलनीस्वामी गुट व पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम गुट) का एक दिन पहले विलय हुआ है।
- विलय हुई पार्टी ने शशिकला को महासचिव पद से बर्खास्त करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें… AIADMK से शशिकला का निष्कासन जरूरी- मुनुस्वामी!