तमिलनाडु की द्विंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के नाम पर “ई-गांव” स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार द्विंगत सीएम के नाम पर “ई-गांव” बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में अम्मा की विरासत के लेकर फिर से तेज हुई जंग!
अम्मा के नाम पर स्थापित होगा “ई-गांव” :
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी राज्य विधानसभा में “ई-गांव” के बारे में स्वत: ही घोषणा की।
- उन्होंने कहा कि हर जिले से एक गांव का चयन किया जायेगा जिसे अम्मा ई-गांव बनाया जायेगा।
- आगे कहा कि यहां वाई-फाई हॉटस्पॉट और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करायी जायेगी।
- पलानीस्वामी ने कहा कि इस योजना के तहत चुने गये गांवों में टेली एजुकेशन और टेली मेडिसिन सेवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी।
- इसके साथ ही उन्होंने केंद्र-राज्य संयुक्त ई-गवर्नेंस पहल की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में अलग-अलग तरीके से मन रही ‘अम्मा’ की पहली जयंती!
लागू किया जायेगा टीएनएसडब्लूएएन :
- उन्होंने कहा कि तमिलनाडु स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (टीएनएसडब्लूएएन) का तीसरे चरण 2017-2022 के दौरान 477.96 करोड़ रूपये की लागत से लागू किया जायेगा।
- इससे सरकारी विभागों और आम लोगों को फायदा होगा।
- बता दें कि पिछले साल जयललिता का निधन हो गया था।
- इसके बाद राज्य की बाग-डोर के लिए पनीरसेल्वम और के. पलानीसामी के बीच खींचतान चली।
- वर्तमान में राज्यकी कमान के. पलानीसामी के हाथों में है, और अब वह अम्मा के नाम से ई गांव बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… फ्लोर टेस्ट के बाद पलानिस्वामी ने लिया अम्मा का आशीर्वाद!