तमिलनाडू के मुख्य मंत्री ओ पनीरसेलवम ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख एमजी रामाचंद्रन की जन्म शताब्दी के मौके पर स्पेशल पोस्टल स्टाम्प और सिक्के लाने की मांग उठाई है इससे पहले तमिल नाडू मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने दिल्ली आये थे.
जय ललिता को भारत रत्न देने की सिफारिश
- अपने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर बात की थी.
- तमिलनाडू के मुख्य मंत्री ओ पनीरसेलवम ने प्रधानमंत्री से मिलकर सिफारिश की थी.
- जिसमे जय ललिता को भारत रत्न देने की बात कही गयी थी.
- जिस तरीके से जय ललिता के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा था.
- जय ललिता ने मानव जाती के लिए बहुत कुछ किया था.
- उन्ही सब को मानते हुए ये सिफारिश की जा रही थी.
संसद में हो जय ललिता की मूर्ती
- इन दोनों बातों के अलावा जय ललिता की संसद में ब्रोंज की मूर्ती लगाने पर भी चर्चा हुई थी.
- तमिलनाडू सीएम द्वारा भेजा गया ये पत्र क्या जवाब लाएगा.
- ये कुछ वक़्त में पता चल जाएगा.पर तमिलनाडू में चल रही सियासी उठा पाठक थमने का नाम नहीं ले रही है.
- जय ललिता के निधन पर भी कोर्ट ने संदेह जारी किया है.
- किस तरह से जय ललिता का इलाज अस्पताल में हुआ और अन्य तथ्यों पर रिपोर्ट मांगी गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें