Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

तमिलनाडु : जब चुनाव अधिकारियों ने जब्त किये 570 करोड़ रूपये

कोयम्बटूर : चुनाव अधिकारियों ने तिरुपुर जिले से तीन कंटेनरों से कुल 570 रूपये जब्त किये। हालांकि वाहन मालिकों ने दावा किया कि यह राशि इंटर-बैंक हस्तानांतरण के लिए थी। मालिकों के दावे की पुष्टि की जा रही है।

चुनाव विभाग के उड़नदस्ते ने अर्धसैनिक बलों के साथ आज सुबह पेरूमनल्लूर-कन्नातूर बाइपास पर वाहनों की चेकिंग के दौरान नकदी जब्त की।

दरअसल, अधिकारियों ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो वो भाग निकले, जिसके बाद अधिकारियों ने उनका पीछा किया और चेंगपल्ली के पास उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के बाद कंटेनर के अंदर नकदी मिला था।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर के साथ मौजूद कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे कोयंबटूर में SBI की शाखा से 570 करोड़ रूपये विशाखापत्तनम स्थित बैंक की शाखा में हस्तानांतरित कर रहे थे, लेकिन उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज नहीं थे जिसके बाद उन्हें रोका गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कार में मौजूद व्यक्तियों ने खुद को आंध्र प्रदेश का पुलिसकर्मी बताया था, लेकिन उन्होंने वर्दी नहीं पहनी थी और ना ही उन्होंने इसका प्रमाण देने के लिए कोई जरुरी कागज ही दिखाया। इसके बाद इन वाहनों को त्रिपुर में जिला कलेक्ट्रेट ले जाया गया था।

गौरतलब है कि 16 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 

 

Related posts

तमिलनाडु : एक-एक कर ओ पन्नीरसेल्वम का हो रहा है पलड़ा भारी!

Vasundhra
8 years ago

राजस्थान में किसानों की हालत बदतर: राहुल गांधी

Namita
7 years ago

मानवाधिकारों का हवाला देकर घुसपैठियों को शरणार्थी न बताएं!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version