हाल ही में तमिलनाडु कैबिनेट ने बीते दिन फैसला किया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो जयललिता के नाम की सिफारिश ‘भारत रत्न’ सम्मान के लिए करेगी. बता दें की भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
संसद परिसर में जयललिता की लगाईं जाए प्रतिमा :
- हाल ही मे अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद एक बैठक हुई.
- यह बैठक नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक है.
- बताया जा रहा है की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.
- जिसके अंतर्गत कैबिनेट ने संसद परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है.
- इसके लिए तमिलनाडु ने सरकार केंद्र सरकार से सिफारिश करने का फैसला भी किया है.
- बैठक के बाद आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्र से यह सिफारिश करने के लिए कैबिनेट में एक प्रस्ताव स्वीकार हुआ है.
- जिसके अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भारत रत्न अवॉर्ड दिया जाए.
- इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने केंद्र से एक और अपील करने का भी फैसला किया है.
- जिसके अंतर्गत संसद परिसर में जयललिता की एक कांस्य प्रतिमा लगाई जाए.
यह भी पढ़ें : राहुल के बाद अब पत्रकार रवीश कुमार व बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट हैक!