तमिलनाडु विधानसभा में काफी लम्बे समय से जारी राजनीतिक लड़ाई अब थमती नजर आ रही है.आज तमिलनाडु विधानसभा में सीएम ई. पलानीसामी ने अपना बहुमत साबित कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया.उनके पक्ष में 122 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 11 वोट पड़े.इसी के साथ ओ पन्नीर सेलवम द्वारा सरकार बनाने की दावेदारी पर भी विराम लग गया.
वोटिंग के दौरान विपक्ष सादन से गायब
- भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई.
- गुप्त मतदान के मुद्दे पर सदन में खूब बहस हुई.
- मामला इतना बिगड़ा की विधानसभा के अंदर मेज कुर्सियां तोड़ दी गयीं.
- कुर्सियां माइक,मेज कुर्सियों के साथ सदन के लोगों ने खूब हंगामा किया.
- इस दौरान सदन के लोगों के बीच हाथापाई भी हो गयी.
- जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया.
विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
- शशिकला के खिलाफ खड़े विधायकों ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की.
- स्पीकर द्वारा इस मांग को खारिज कर दिया गया जिसके बाद
- विपक्ष इस बात पर भड़क गया और तोड़ फोड़ शुरू कर दी.
- विधायक सदन के वेल तक पहुंच कागज़ फाड़ने की कोशिश करने लगे.
- डीएमके के विधायक पी अलादि अरुन ने तो हद पार कर डाली.
- सदन की कुर्सी पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे.
- इस बीच कुछ विधायकों ने स्पीकर का घेराव कर दिया
- सदन की कार्यवाही पहले एक बजे तक फिर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
डिविजन ऑफ वोटिंग के जरिए फैसला
- जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो वोटिंग डिविजन ऑफ वोटिंग के जरिए किया गया.
- सदन को छह भागों में विभाजित कर वोटिंग करवाई गयी.
- वोटिंग से पहले सदन के सभी दरवाज़े बंद कर दिए गए.
- प्रेस ब्रीफिंग रूम में स्पीकर्स भी बंद करवा दिए गए थे.
- जिससे सदन की कार्यवाही मौजूद स्पीकर्स तक ना पहुँच पाए.