तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK के अब दो भाग हो चुके हैं. जिसके तहत एक भाग में शशिकला और उनके समर्थक हैं तो वहीँ दूसरा गुट में ओ पन्नीरसेल्वम हैं. बता दें कि इस पार्टी के दो भाग केवल एक मुख्यमंत्री के पद के लिए हुए हैं. जिसके बाद अब इन गुटों द्वारा आपस में विलय की बात सामने आई थी. परंतु विलय होता दिख नहीं रहा है.
शशिकला के गिरफ्तार होने के बाद हुआ था समिति का गठन :
- तमिलनाडु की AIADMK पार्टी के दो गुटों में विलय पर विचार किया जा रहा था.
- बता दें कि इस विलय के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था.
- जिसके तहत इस समिति द्वारा तय किया जाना था कि दोनों गुटों में विलय हो या नहीं.
- ऐसे में अब खबर आ रही है कि यह समिति भंग हो गयी है.
- इस समिति के भंग होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये गुट आपस में विलय नहीं करेंगे.
- आपको बता दें कि इन गुटों द्वारा इस समिति का गठन शशिकला नटराजन की गिरफ्तारी के बाद किया गया था.
- जिसके बाद अब इस तरह से इस समिति का भंग होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी द्वारा कोई विलय नहीं होगा.
- आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि खुद ओ पन्नीरसेल्वम द्वारा की गयी है.
- साथ ही कहा गया है कि इस पार्टी के अब दो गुट ही रहेंगे.
- बता दें कि ओ पनीरसेल्वम द्वारा जब एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की मांग की थी.
- उस समय में इस पार्टी के दो विभाजन हो गए थे और एक विभाजन के मुखिया पन्नीरसेल्वम बन गए थे.
- इसी बीच शशिकला द्वारा मुख्यमंत्री बनने के एक दिन पहले ही उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.
- जिसके बाद फिलहाल वे बेंगलूरू में जेल में अपनी सज़ा काट रही हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम पलानिस्वामी का किसानों को 56.92 करोड़ रूपये के मुआवज़े का ऐलान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें