तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी AIADMK में एक बार फिर घमासान छिड़ गयी है. परंतु इस बार की घमासान किसी गद्दी के लिए नहीं बल्कि पार्टी के चिन्ह के लिए है. दरअसल यह पार्टी अब दो गुटों में बंट चुकी है. जिसमे एक का नेतृत्व सीएम पलानिस्वामी द्वारा किया जा रहा है तो वही दूसरी पार्टी का नेतृत्व इस पार्टी से निकाले गए ओ पनीरसेल्वम कर रहे हैं. इसी बीच दोनों पार्टियों द्वारा एक ही पार्टी चिन्ह व नाम इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसपर अब चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. यही नहीं चुनाव आयोग ने पार्टी चिन्ह को ज़ब्त भी कर लिया था. जिसके बाद अब दोनों पार्टियों को अलग करते हुए आयोग द्वारा चिनाम्मा की पार्टी को हैट का चिन्ह व पनीरसेल्वम की पार्टी को बिजली का खंबा पार्टी चिन्ह निर्धारित किया गया है.
पार्टी नामों का भी हुआ बँटवारा :
- तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK के अब दो गुट बन चुके हैं.
- जिसके तहत एक गुट चिनाम्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है.
- तो वहीँ दूसरा गुट अब पनीरसेल्वम द्वारा संचालित किया जा रहा है.
- परंतु दोनो ही पार्टियों द्वारा एक ही पार्टी चिन्ह इस्तेमाल करने पर घमासान मच गया था.
- यही नहीं दोनों गुटों द्वारा पार्टी का भी एक ही नाम रखा गया था.
- जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा अब इस मामले में दखल देते हुए दोनों गुटों को अलग-अलग चिन्ह निर्धारित कर दिए हैं.
- यही नहीं उन्होंने दोनो गुटों के लिए नाम का भी बंटवारा कर दिया है.
- जिसके तहत अब चिनाम्मा यानी शशिकला की पार्टी को AIADMK अम्मा नाम निर्धारित किया गया है.
- तो वहीँ पनीरसेल्वम के गुट का नाम AIADMK पुरत्ची थालैवी अम्मा निर्धारित किया गया है.
- वहीँ यदि चुनाव चिन्हों की बात करे तो शशिकला गुट को हैट का चिन्ह दिया गया है.
- पहले यह चिन्ह ऑटोरिक्शा का था परंतु पार्टी के मांग के तहत उन्हें यह चिन्ह दिया गया है.
- साथ ही पनीरसेल्वम के गुट को बिजली का खंबा चुनाव चिन्ह दिया गया है.
- आपको बता दें कि पहले इस पार्टी का बँटवारा होने से पहले यह दो पत्तियों का चिन्ह हुआ करता था.