तमिलनाडु में द्विगंत मुख्यमंत्री जयललिता की 69वीं जयंती के अवसर पर कल अन्नाद्रमुक के अलग अलग खेमों ने पूरे तमिलनाडु में कल्याणकारी सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर अम्मा के भतीजे दीपक जयकुमार व भतीजी दीपा जयकुमार अम्मा की जयंती पर न सिर्फ नये सियासी मंच का ऐलान किया बल्कि अम्मा की संपत्ति पर भी दावा किया। जिसके बाद से तमिलनाडु में अम्मा की विरासत को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है।
अम्मा की विरासत के लेकर तेज हुआ जंग:
- दिवंगत मुख्यमंत्री की विरासत को लेकर तेज होती जंग के बीच सामने आईं अम्मा की भतीजी दीपा जयाकुमार।
- दीपा ने अम्मा के 69वीं जयंती के मौके पर एक नये सियासी मंच का ऐलान किया।
- उन्होंने अपने घर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मेरा राजनीतिक सफर ‘शुरू’ हो चुका है।
- इस मौके पर उन्होंने जयललिता और एमजी रामचंद्रन की तस्वीर बनी हुई एक झंडा भी पेश किया।
- इस झेंडे के बारे में कहा कि यह ‘एमजीआर अम्मा दीपा फोरम’ का एक ध्वज मात्र है।
- आगे वह एक सवाल के जवाब में कहीं कि लोग चाहते हैं कि वो आर के नगर सीट से चुनाव लड़ें जो अन्नाद्रमुक सुप्रीमो के निधन की वजह से खाली हुई है।
- साथ ही ने दीपा ने कहा कि राजनीति में आने के लिए लोग उनसे काफी समय से अनुरोध कर रहे थे।
- आज का ये ऐलान उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए किया गया है।
- दीपा ‘एमजीआर अम्मा दीपा फोरम’ मंच की कोषाध्यक्ष होंगी।
- आगे उन्होंने कहा कि वो आने वाल समय में अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगी और ‘सही समय आने पर’ इसका खुलासा करेंगी।
- भतीजे दीपक जयाकुमार ने शशिकला के सवाल पर कहा कि नका मुख्यमंत्री बनने का प्रयास तमिलनाडु के लोगों को अस्वीकार्य है।
- उन्होंने दावा किया कि दिवंगत अन्नाद्रमुक प्रमुख ने अपनी संपत्तियां उनके और उनकी बहन के नाम छोड़ी है।
- ज्ञात हो कि अम्मा के भतीजे दीपक जयकुमार कभी शशिकला के समर्थक रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#A new political platform announced
#AIADMK Amma's birthday celebrated
#AIADMK chief left his assets and his sister's name
#Amma's claim on assets
#Amma's nephew Deepak Jaykumar
#Amma's niece Deepa Jayakumar
#India
#jayalalitha 69th anniversary
#Mgr Amma Deepa Forum
#Tamil Nadu over the legacy of the atmosphere heat again
#tamilnadu
#The press conference on the anniversary of Amma
#अन्नाद्रमुक ने मनाया अम्मा का जयंती
#अन्नाद्रमुक प्रमुख ने अपनी संपत्तियां उनके और उनकी बहन के नाम छोड़ी
#अम्मा की जयंती पर किया प्रेस कांफ्रेस
#अम्मा की भतीजी दीपा जयकुमार
#अम्मा की संपत्ति पर किया दावा
#अम्मा के भतीजे दीपक जयकुमार
#एक नये सियासी मंच का ऐलान किया
#एमजीआर अम्मा दीपा फोरम
#जयललिता की 69वीं जयंती
#तमिलनाडु
#तमिलनाडु में अम्मा की विरासत को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया
#भारत