तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार, 4 दिसम्बर को एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई स्थित अपोलो हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।
जयललिता की हालत गंभीर:
- तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार को एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा था।
- सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत बहुत गंभीर है।
- उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।
- जयललिता को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
- वहीँ जयललिता की तबियत बिगड़ने के बाद से चेन्नई में सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है।
- इसके साथ ही पुलिस की सभी छुट्टियों को रद्द कर उन्हें 7 बजे ड्यूटी पर पहुँचने के आदेश दिए गए हैं।
अपोलो हॉस्पिटल के चारो ओर पुलिस और RAF की तैनाती:
- तमिलनाडु सीएम जयललिता की तबियत बिगड़ने के बाद से हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
- इसके साथ ही अपोलो हॉस्पिटल के चारों ओर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है।
- साथ ही साथ रैपिड एक्शन फोर्स की 9 बटालियन को रिज़र्व में रखा गया है।
- वहीँ हॉस्पिटल के बाहर जयललिता के समर्थकों की भारी भीड़ इकठ्ठा है।
ब्रिटिश डॉक्टर चेन्नई के लिए रवाना:
- जयललिता को पिछले 74 दिनों में यह दूसरी बार हार्ट अटैक आया है।
- जिसके बाद ब्रिटिश डॉक्टर रिचर्ड बेले चेन्नई अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना हो चुके हैं।
- गौरतलब है कि, सीएम जयललिता के कमरे में हॉस्पिटल स्टाफ समेत सिर्फ 5 लोगों को जाने की इजाजत है।
ये भी पढ़ें: अम्मा के लिए अस्पताल में प्रार्थना, जुटा समर्थकों का हुजूम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें