तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का सोमवार रात निधन अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। पूरे तमिलनाडू में अम्मा कहकर संबोधित की जाने वाली जयललिता के निधन से पूरा देश शोक में है। गौरतलब है कि जयललिता की पिछले 75 दिनों से तबीयत ख़राब चल रही थी।
अम्मा का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यही पर पहुंच कर जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
शाम 4:30 बजे किया जायेगा अंतिम संस्कार:
- फिलहाल अम्मा के समर्थक व एआईएडीएमके के सभी नेता राजाजी हॉल में जुटे हुए है।
- हॉल के बाहर भी अम्मा के चाहने वाले भारी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही जमे हुए है।
- जिन्हें संभालना भी पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
- शाम 4.30 बजे मरीना बीच पर अम्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- पीएम नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जा रहे थे।
- लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के चलते उनको लौटना पड़ा।
- तकनीकी खराबी दूर होने के बाद वह फिर चेन्नई के लिए रवाना हुए।
- बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय वायुसेना के विमान से चेन्नई निकले थे।
- पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित देश के सभी नेताओं और फिल्म स्टार्स ने अम्मा को श्रद्धांजलि दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें