तमिलनाडु में इन दिनों सत्ताधारी पार्टी AIADMK में सीएम पद को लेकर जंग छिड़ी हुई है, इस जंग में एक तरफ पार्टी कि प्रमुख शशिकला नटराजन गद्दी को पाने के भरसक प्रयास कर रहीं हैं वहीँ इस पद को छोड़ चुके ओ पन्नीरसेल्वम भी दोबारा इस पद के लिए मैदान में उतरे हैं, जिसके बाद सीएम पद के लिए घमासान मच गयी है.
3 और सांसद पन्नीरसेल्वम के पाले में :
- तमिलनाडु में इन दिनों सीएम पद को लेकर मामला राज्यपाल के निर्णय पर टिका हुआ है.
- जिसके बाद शशिकला के खेमे में हडकंप मच गया है.
- दरअसल रविवार को 3 और सांसद शशिकला को छोड़ ओ पन्नीसेल्वम के पाले में जा मिले हैं.
- इसके अलावा अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद व कलाकार रामाराजन भी पन्नीरसेल्वम से मिले,
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये हमारे नेता हैं, ये MGR के मार्गदर्शन का अनुसरण कर रहे हैं.
- बता दें कि पनीरसेल्वम खेमे में उनका जमकर स्वागत हुआ,
- जबकि शशिकला खेमे में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
- आपको बता दें कि यह मामला तमिलनाडु के राज्यपाल के निर्णय का इंतज़ार कर रहा है.
- इस बाबत शशिकला ने उन्हें पत्र लिखकर मामले पर जल्द निर्णय देने का आग्रह किया था.
- परंतु राज्यपाल ने इस पर जवाब देते हुए सही शासन के चुनाव पर जोर देने की बात कही थी.
- जिसके बाद शशिकला ने फैसला जल्द ना लिए जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी थी.
- वहीँ दूसरी ओर शशिकला पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में अब कोर्ट द्वारा सोमवार को निर्णय आ सकता है.
- ऐसे में किसी भी हालत में शशिकला की मुसीबतें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं.