तमिलनाडु में इन दिनों घमासान जारी है. जिसके तहत शशिकला जल्द से जल्द मुख्यमंत्री का पद अपने नाम करना चाहती हैं. इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है, जिसके तहत राज्यपाल को शशिकला के पक्ष में निर्णय सुनाने साथ ही अलगे 24 घंटे में इस मामले को समाप्त करने हेतु आग्रह किया गया है.
शपथ समारोह में हुई देरी हेतु जवाब की मांग :
- तमिलनाडु में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
- जिसके तहत कोर्ट से इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है.
- साथ ही कहा गया है कि राज्यपाल से इस मामले में अब तक कोई निर्णय न लिए जाने पर सवाल भी किया जाए.
- आपको बता दें कि इस याचिका में यह भी कहा गया है कि अगले 24 घंटों में तमिलनाडु को इस सियासी संकट से उबारा जाए.
- वहीँ दूसरी ओर इस मामले पर वकील जी.एस. मनी ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की है.
- जिसके तहत अगर तमिलनाडु में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर अगर कोई सुनवाई होती है तो उन्हें भी सुना जाए.
- जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट का इस मामले पर जवाब आने का इंतज़ार हो रहा है.
- साथ ही अब यह देखना है कि मुख्यमंत्री की यह गद्दी किसकी होती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें