तमिलनाडु की राजनीति में लगातार उठापटक जारी है, दोनों ही पक्ष मुख्यमंत्री के पद को पाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में जहाँ एक ओर दिग्गज एक-एक कर ओ पनीरसेल्वम के पक्ष में जाते जा रहे हैं, वहीँ इस बदलाव से शशिकला खेमे में हडकंप मच गया है. जिसके बाद बीते दिन शशिकला ने पार्टी सांसदों के साथ एक बैठक की थी जिसमे उनका दर्द छलक पड़ा था.
पन्नीरसेल्वम ने घड़ियाली आंसू दिया करार :
- तमिलनाडु में इन दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मची हुई है.
- इसी बीच AIADMK प्रमुख शशिकला ने बीते दिन पार्टी के सभी सांसदों के साथ एक बैठक की थी.
- बता दें कि उनकी इस बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए उनका दर्द चालक पड़ा था.
- दरअसल बोलते बोलते उनके आंसू छलक पड़े थे.
- जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन इसी दशा में पूरा किया था.
- जिसके बाद पार्टी से बाघी बने ओ पनीरसेल्वम ने इन्हें घडियाली आंसू करार दिया है.
- उनके अनुसार शशिकला के ये नकली आंसू काम नहीं आयेंगे, न ही किसी तरह कि मदद कर सकेंगे.
- दरअसल यह मामला तमिलनाडु के राजपाल के अंतर्गत है.
- उनके द्वारा ही फैसला किया जाना है कि प्रदेश की कमान किसको सौंपी जाए.
- जिसके तहत शशिकला ने राजपाल को पत्र भी लिखा था.
- साथ ही गुजारिश की थी कि इस मामले पर जल्द निर्णय सुनाये.
- परंतु इस पर राज्यपाल ने कहा कि वे प्रदेश में सही चुनाव कर सही सरकार का गठन करना चाहते हैं.
- जिसके लिए उन्हें ज़रूरी सलाह-मशवरे के लिए समय की ज्सरूरत है.
- आपको बता दें कि शशिकला के खेमे से एक-एक कर सभी नेता पनीरसेल्वम के खेमे में आते जा रहे हैं.
- जिससे सह्शिकला की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.