बीते वर्षों के मुकाबले इस वर्ष तमिलनाडु में बारिश ना के बराबर हुई है. बताया जा रहा है कि इस साल तमिलनाडु के करीब 32 जिले ऐसे हैं जिनमे बारिश का नाम नहीं बरसा है. ऐसे में कोयम्बटूर में प्रार्थनाओं का दौर चल पड़ा है. बताया जा रहा है कि यहाँ लोग भगवान को बारिश करने के लिए मनाने में लगे हुए हैं.
तमिलनाडु के सीएम ने कर्नाटक से की थी मांग :
- तमिलनाडु में भयंकर सूखे के चलते प्रार्थनाओं का दौर चल पीडीए है.
- बता दें इस बाबत तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीर्सेवालम द्वारा कर्नाटक से मांग की गयी
- जिसके तहत उन्होंने कावेरी जल विवाद के अंतर्गत कर्नाटक से 2,480 करोड़ मुआवज़े की मांग की है.
- वर्तमान समय में तमिलनाडु में एक तरफ सूखा फैला है वहीँ दूसरी तरफ कावेरी जल बहाव पर रोक लगी हुई है.
- सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला देते हुए कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार से गवाहों को पेश करने का आदेश दिया है.
- साथ ही इस मामले के अंतरगत हलफनामे दाखिल करने को कहा है.
- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों को चार हफ्ते का समय दिया है.