तमिलनाडु में बीते समय में सीएम पद को लेकर छिड़ी घमसान अब शांत हो चुकी है, यहाँ तक कि तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के विशवास मत पर उठे सवालों पर भी विराम लग चुका है. जिसके बाद इस पद को ग्रहण कर चुके पलानिस्वामी पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट की बैठक में भाग लेंगे.
अहम मुद्दों पर होगी चर्चा :
- तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK पार्टी द्वारा आज एक कैबिनेट की बैठक की जानी है.
- बता दें कि यह बैठक तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी के लिए ख़ास है.
- ऐसा इसलिए हैं क्योकि यह पहली बार होगा जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर पलानिस्वामी इस बैठक में भाग लेंगे.
- आपको बता दें कि इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं व पलानिस्वामी के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है.
- यही नहीं मुख्यमंत्री पलानिस्वामी कई मुद्दों पर अपना पक्ष भी रखेंगे.
- आपको बता दें कि बीते समय में तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद के लिए कई तरह की घमासान हुई थी.
- जिसमे ना केवल पार्टी कार्यकर्ताओं ने बल्कि विपक्षी पार्टी DMK पटी द्वारा भी घमासान मचाई गयी थी.
- यही नहीं इस पार्टी द्वारा पलानिस्वामी के विश्वास मत पर भी कई तरह के सवाल उठाये गए थे.
- जिसके बाद इस मत की जांच कराने के लिए भी DMK पार्टी द्वारा भूख हड़ताल भी की गयी थी जो नाकाम सिद्ध हुई थी.