तमिलनाडु में छात्रा अनीता की मौत के बाद जारी छात्रों को विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने नीट को रद्द करने और अनीता को न्याय दिलाने की मांग की, वहीं चेन्नई के लोयोला कॉलेज के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि नेशनल एलिजबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट (NEET) के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में लड़ाई लड़ने वाली 19 वर्षीया अनीता ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला न मिलने के कारण 1 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें… NEET : मैक्सिमम मार्क्स पाकर भी सिस्टम से हार गई अनीता
छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी :
- चेन्नई में नीट को रद्द करने की मांग करते हुए आज लोयोला कॉलेज के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
- सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने नीट को रद्द करने की मांग की इसके साथ ही मृतक अनीता को न्याय दिलाने की मांग की।
यह भी पढ़ें… अनीता की मौत के बाद NEET के खिलाफ भड़की आग
मेडिकल में चयन नहीं होने से अनीता ने की आत्महत्या :
- अनीता ने बीते शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में दाखिला न मिलने के कारण शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।
- पुलिस ने परिवार के हवाले से यह जानकारी दी।
- अनीता तमिलनाडु स्टेट बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में 1200 में से 1,176 अंक लाई थी।
- मगर नीट की परीक्षा में ज्यादा नंबर लाने में कामयाब नहीं हो पाई।
- कम अंकों की वजह से उसका मेडिकल में चयन नहीं हुआ।
- जिसके कारण अनीता ने आत्महत्या कर ली।
- तमिलनाडु से करीब 300 किलोमीटर दूर अरीयालूर जिले के एक गांव से आने वाली अनीता एक दैनिक श्रमिक की बेटी थी।
यह भी पढ़ें… NEET : SC के रिजल्ट घोषित करने के आदेश, मद्रास HC के निर्णय पर लगा स्टे!