तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों मुख्यमंत्री के पद को लेकर घमासान मची हुई है. जिसके तहत एक तरफ पार्टी प्रमुख शशिकला इस गद्दी पर विराजमान होने को आतुर हैं. वहीँ इस पद से इस्तीफा दे चुके ओ पन्नीरसेल्वम एक बार फिर इस पद को पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच शशिकला ने अब तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र लिखकर मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है.
राज्यमंत्री ने शशिकला को छोड़ पन्नीरसेल्वम का थामा हाथ :
- तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों एक पद को लेकर घमासान छिड़ी हुई है.
- जिस बीच पार्टी से राज्यमंत्री पंडीयाराजन ने अपना पाला बदल अब पनीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए हैं.
- जिसके बाद उनके इस कदम से तिलमिलाई शशिकला ने तमिलनाडु के गवर्नर को पत्र लिख दिया है.
- शशिकला के इस पत्र के अनुसार पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा दिए सात दिन गुजर चुके हैं.
- जिसके बाद अब उनके(शशिकला) के पास पूर्ण बहुमत है.
- ऐसे में संविधान की संप्रभुता, प्रजातंत्र व राज्य के हित के लिए महामहिम जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे तो बेहतर होगा.
- इसके साथ ही शशिकला ने अपने विधायकों के साथ तमिलनाडु के गवर्नर सीवीआर से मिलने का वक्त भी मांगा है.
- ताकि वह सरकार का गठन कर सकें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें