तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों राजनैतिक उठापटक ने जोर पकड़ लिया है. जिसके चलते अब सीएम पद से इस्तीफा दे चुके ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला नटराजन के खिलाफ बगावत कर दी है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि उन्हें इस पद पर बैठाया ज़रूर गया परंतु कभी इज्ज़त नहीं दी गयी, साथ ही कहा कि यह इस्तीफा भी उन्होंने दबाव के चलते दिया है. जिसपर पार्टी की प्रमुख शशिकला ने पलटवार किया है. जिसके बाद आज शशिकला अपने पार्टी दफ्तर पहुँच चुकी हैं, जहाँ वे पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं.
शशिकला कर रही हैं विधायकों को एक जुट करने की कोशिश :
- जयललिता की मौत के बाद AIADMK महासचिव बनीं शशिकाल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं.
- इसी बीच पन्नीरसेल्वम ने बागवत तेज कर दी है.
- लिहाजा शशिकला पार्टी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश में हैं.
- इसी कड़ी में शशिकला चेन्नई में AIADMK के मुख्यालय पहुंच चुकी हैं,
- जहाँ वे पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं.
- साथ ही इस बैठक के लिए जरिए वे पन्नीरसेल्वम की बागवत के बाद विधायकों का रूख भी जानने की कोशिश में जुटी हैं.
- आपको बता दें कि पन्नीर्सेल्वान ने सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के साथ ही रुख बदल लिया है.
- साथ ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा ठोक दिया है.
- पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि उनसे जबर्दस्ती इस्तीफा लिया गया है.
- साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अब वे विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.
- इस बीच पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की न्यायिक जांच का भी ऐलान किया है.