तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों राजनैतिक उठापटक ने जोर पकड़ लिया है. जिसके चलते अब सीएम पद से इस्तीफा दे चुके ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला नटराजन के खिलाफ बगावत कर दी है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि उन्हें इस पद पर बैठाया ज़रूर गया परंतु कभी इज्ज़त नहीं दी गयी, साथ ही कहा कि यह इस्तीफा भी उन्होंने दबाव के चलते दिया है. जिसपर पार्टी की प्रमुख शशिकला ने पलटवार किया है.
सभी पदों से निलंबित करने की दी चेतावनी :
- तमिलनाडु की AIADMK पार्टी में इन दिनों सीएम पद को लेकर घमासान छिड़ी हुई है.
- जिसके चलते शशिकला का सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण भी कुछ दिनों के लिए टल गया है.
- इसी बीच सीएम पद पर रहे ओ पन्नीरसेलवम ने बगावत कर दी है.
- जिसके तहत उन्होंने शशिकला पर हमला बोल दिया है.
- जिसके बाद देर रात शशिकला अपने समर्थकों के बीच में आईं,
- साथ ही कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे(पन्नीरसेल्वम) किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
- इसके साथ ही कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.
- अपना बचाव करते हुए कहा कि मैंने किसी काम के लिए उनपर पर दबाव नहीं बनाया है.
- इसके अलावा विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी पन्नीरसेल्वम ने कहा उसके पीछे डीएमके है.
- जिसके बाद शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के सभी पदों से हटाने की भी बात कही.