कृपया मेरे बेटे को लौटा दो… मैं सभी अधिकारियों से अपने बेटे की जिंदगी की भीख मांग रही हूं। भारतीय वैज्ञानिक तरुण भारद्वाज की मां पिछले 6 महीने से अमेरिका में नजरबंद बेटे को सही सलामत देखने व मिलने के लिए पीएमओ अॉफिस, विदेश मंत्रालय से लेकर सभी अधिकारियों से गुहार लगा रही हैं। बता दें कि युवा वैज्ञानिक तरुण उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के शिकारपुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढें… भारतीय वैज्ञानिक अमेरिका में नजरबंद, 6 महीने से सुषमा से लगा रहे गुहार!
बेटे का अॉडियो किया शेयर :
- उन्होंने अपने बेटे का एक अॉडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही कि उनका बेटा 100 फीसदी मानसिक रूप से स्वस्थ है।
- मां गिरजेश ने बताया कि OLANZAPINE नामक दवा स्वस्थ व्यक्ति को पागल कर देता है।
- मां ने कहा किसी प्रकार की दवा बिना चिकित्सक की सहमति या परिवार के अनुमति के बिना नहीं दी जा सकती है।
- कहा कि हमारे परिवार ने कभी इस दवा क तरुण को देने के लिए अनुमति नही दिया है।
- उन्होंने कहा कि मेरे वैज्ञानिक बेटे के साथ कुछ गहरी षडयंत्र कर रहे हैं और कोई भी बूढ़ी मां की नहीं सुन रहा है।
मेरा बेटा मानसिक रूप से स्वस्थ :
- अमेरिका में भारतीय परमाणु वैज्ञानिक डॉ तरुण भारद्वाज की मां गिरजेश शर्मा बेटे की सलामती के लिए हर जगह गुहार लगा रही हैं।
- कहा कि मेरे बेटे को करीब 6 महीने से टेक्सास स्थित Brazos County Detention Cenre में नजरबंद कर लिया गया है।
- मां ने कहा बेटे को जबरदस्ती OLANZAPIN नामक दवा दी जा रही है, कहा इस दवा का उपयोग पागल लोगों के लिए किया जाता है।
यह भी पढें… भारत ने पार किया पहला पड़ाव, कुलभूषण की फांसी पर अगले आदेश तक रोक!
कुलभूषण भारत के बेटे हैं, उज्मा भारत की बेटी है और मेरा बेटा…?
- उन्होंने कहा कि कुलभूषण के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय है लेकिन मेरे बेटे के लिए कोई नहीं है।
- मां ने कहा कि कुलभूषण भारत के बेटे हैं, उज्मा भारत की बेटी है और मेरा बेटा…???
- कहा कि कोई भी बूढ़ी मां की फरियाद सुनने को तैयार नहीं है।
- तरुण की मां ने कहा कि मेरे के गंभीर मामले सभी अधिकारी बहुत ही हल्के ढंग से ले रहे हैं।
- कोई भी अधिकारी इस मामले में ऐक्शन लेने को तैयार नही हैं।
नही दे रहा पीएमओ अॉफिस मिलने का समय :
- तरुण की मां ने कहा कि पीएमओ अॉफिस मिलने का समय नहीं दे रहा है।
- उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय में भी कोई नहीं सुन रहा है।
- मां ने कहा कि सचिवालय के अंतर्गत निदेशक, संयुक्त सचिव समेत कोई अन्य लोग, कोई भी हमारी फरियाद नहीं सुन रहा है।
यह भी पढें… सुरक्षा के साथ उज़मा का भारत में हुआ स्वागत, सुषमा ने दी बधाई!
विदेश मंत्री सबकी फरियाद सुनती हैं सिवाय मुझे छोड़कर :
- तरुण की मां ने कहा कि विदेश मंत्री सबकी फरियाद सुनती हैं सिवाय मुझे छोड़कर।
- परिजन ने कहा कि अगर आप जाधव के पक्ष में सुन सकते हैं।
- आगे कहा कि जाधव लिए भारत के सबसे महंगे वकील कर सकत हैं, उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय जा सकते हैं।
- उन्होंने पूछा कि आप सबके लिए कर रही हैं फिर मेरे बेटे के मामले क्यों नहीं कुछ बोल रही हैं?
- कहा कि एक (कुलभूषण) के लिए सभी लोग और अन्य (मेरे बेटे) के कोई भी नहीं ??
- उन्होंने पूछा क्या यही न्याय है…??
अगर बेटा पागल हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
- उन्होंने पूछा कि अगर मेरा बेटा पागल के रूप में भारत वापस आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा…??
- मां ने कहा कि अमेरिका में मेरे बेटे को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है।
- कहा कि उसके करियर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।
- परिजन ने कहा कि तरुण पर 7 लाख डॉलर का पेनल्टी भरने का दबाव बनाया जा रहा है।
- मां ने कहा कि पूरा परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है।
- मेरे परिवार को पूरी तरह से अनसुना किया जा रहा है।
बेटे की जिंदगी की भीख मांग रही मां :
- उन्होंने कहा कि मैं सभी अधिकारियों से अपने बेटे की जिंदगी की भीख मांग रही हूं।
- बूढ़ी मां सभी अधिकारियों से गुहार लगा रही है कि कृपया मेरे बेटे को लौटा दो।
तरुण भारद्वाज का अॉडियो…
यह भी पढें… सुषमा करेंगी रियाद की जेल में बंद फहिमुन्निसा की मदद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#buland sahar
#Central Government
#Detainee in America
#Family
#foreign minister sushma swaraj
#tarun bharadwaj
#tarun bharadwaj detained in us
#tarun bharadwaj detained in usa
#Twitter
#up buland sahar
#अमेरिका में नजरबंद
#केंद्र सरकार
#ट्विटर
#तरुण भारद्वाज
#परिजन
#बुलंद शहर
#विदेश मंत्री सुषमा स्वराज