देहरादून जिले के विकासनगर में राज्यसभा सांसद तरूण विजय के साथ मारपीट और अभद्रता का मामले सामने आया है, चकराता तहसील के पोखरी गांव में एक मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाने के लिए तरूण विजय के नेतृत्व में जौनसार बावर क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही थी। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान सांसद के साथ मारपीट की गई।
-
मारपीट में घायल सांसद तरूण विजय का सिर फूट गया है और उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं।
-
बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के बाद सांसद पर ग्रामीणों ने अचनाक पथराव चालू कर दिया।
-
पथराव में सांसद समेंत कई लोगों को चोट लगी है। अचानक पथराव शुरू होने पर यात्रा में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
-
मारपीट के साथ ही सांसद की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई है।
-
सांसद के साथ मारपीट और अभद्रता की सूचना मिलते ही प्रदेश के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
-
सांसद तरूण विजय के साथ समाजसेवी दौलत कंवर भी घटना के वक्त मौजूद थे, मारपीट के बाद से ही दौलत कुवंर फरार हैं।
-
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अस्पताल जाकर सांसद से मुलाकात की।
-
हरीश रावत ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों पर उचित कारवाई की जाएगी।
-
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें