[nextpage title=”Tax Calculation” ]
अगर आप के पास काला धन इकठ्ठा है तो परेशान होने की जरूररत नहीं है। इस कालेधन को बैंक में जमा करने पर आप को पेनाल्टी के रूप में टैक्स भरना पड़ेगा। इसके बाद आप का यह ब्लैक मनी ‘सफेद’ हो जायेगा। आरबीआई के नियम के मुताबिक इस कालेधन पर 200 प्रतिशत तक पेनाल्टी लगेगी।
अगले पेज पर देखें जमा करने पर कितनी लगेगी पेनाल्टी:
[/nextpage]
[nextpage title=”Tax Calculation” ]
इतना देना पड़ेगा टैक्स
- बैंकों के नियम के मुताबिक, दो लाख रुपये जमा करने पर आप को कोई टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।
- 5 लाख पर 75000, 10 लाख पर 3 लाख 75 हजार रुपये, इसी प्रकार 100 लाख पर 84,75,000 टैक्स देना पड़ेगा।
नोट बदलने के लिए स्लिप में यह बिंदु भरें
सबसे ऊपर बैंक का नाम और फिर शाखा का नाम डालना होगा।
उसके नीचे आप को बड़े अक्षरों में नोट बदलने वाले का नाम डालना होगा।
आप को एक असली आईडी कार्ड (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, नरेगा कार्ड, वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट) दिखाना होगा।
इसके बाद आप को आईडी कार्ड किसके द्वारा जारी किया गया है उस पर टिक करना होगा।
इसके नीचे आप ने जो आईडी कार्ड दिखाया है उसका नम्बर भरना होगा।
इसके बाद आप को कितने नोट बदलना है यह भरना होगा।
उसके नीचे अपने हस्ताक्षर और सबसे नीचे स्थान और तारीख भरनी होगी।
[/nextpage]