विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ और हंगामा करने वाले तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को 6 एयरलाइंस ने नो-फ्लाइट लिस्ट में डाल दिया है। बता दें कि प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो ने सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को अपनी फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया था।

जेसी दिवाकर रेड्डी ने एयरपोर्ट पर किया था हंगामा-

  • आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर के विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ और हंगामा किया।
  • जिसके बाद सांसद जेसी दिवाकर को 6 एयरलाइंस ने नो-फ्लाइट लिस्ट में डाल दिया।
  • बता दें कि गुरुवार देर शाम जेसी दिवाकर को फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होना था।
  • लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद हवाई अड्डे में दाखिल हुए।
  • नियमानुसार फ्लाइट के रवाना होने से 45 मिनट पहले कांउटर बंद हो जाता है।
  • कांउटर बंद हो जाने के चलते सांसद जेसी दिवाकर को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया।
  • इस पर टीडीपी सांसद ने नाराजगी जताई और एयरपोर्ट पर अभद्र और आक्रामक व्यवहार किया।

बीते मार्च भी हुआ था कुछ ऐसा-

  • बीते मार्च को शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड ने भी एयरइंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट की थी
  • इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था।
  • शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड पर सभी एयरलाइन्स कंपनी ने ट्रेवल बैन लगा दिया था।

 

यह भी पढ़ें: चौहान पर लगा है किसानों की हत्या का कलंक-ज्योतिरादित्य सिंधिया

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : नायडू और राजनाथ आज सोनिया से करेंगे मुलाक़ात!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें