प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश से आग्रह करते हुए कहा कि वे शिक्षक दिवस के अवसर पर हर किसी को पांच साल के लिए शिक्षा के संकल्प से बंधना चाहिए।
पीएम मोदी की ‘मन की बात’-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 35वें संस्करण को संबोधित किया।
- इस दौरान उन्होंने कहा, ‘इस साल जब हम शिक्षक दिवस मनाएंगे तो क्या हम ‘टीच टू ट्रांसफॉर्म’ की शपथ लेकर अभियान शुरू कर सकते हैं।’
- उन्होंने कहा, ‘इस शपथ के साथ हम पांच की अवधि के प्रत्येक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।’
- आगे कहा, ‘हम निर्धारित समय में इन लक्ष्यों की प्राप्ति के तरीकों को हासिल कर सकते हैं।’
- मोदी ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षक की भूमिका अहम है।
- प्रत्येक शिक्षक के जीवन में ऐसे अनुभव हैं, जिसमें वह कुछ छात्रों की जिंदगी में बदलाव लेकर आए हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से बदलाव लाया जा सकता है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने बदलाव की शिक्षा के मंत्र का अनुसरण करने का देशवासियों से आग्रह भी किया।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं को मिला समानता का अधिकार: पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: तोहफा ऐसा दिया जाये जिससे गरीबों की मदद हो : पीएम मोदी