जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के बैंक खाते फ्रीज करने के सन्दर्भ में अंतिम सुनवाई की तारीख आ गयी है.21 फरवरी से इस मामले में अंतिम सुनवाई की जायेगी.
तीस्ता और उनकी ट्रस्ट के खातों को किया था फ्रीज़
- कोर्ट के फैसले अनुसार तीस्ता और उनकी ट्रस्ट के खातों को फ्रीज़ कर दिया गया था.
- पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात सरकार से जवाब माँगा था.
- गुजरात सरकार से पूछा गया था किस आधार पर खातों को फ्रीज़ किया गया है.
- साथ ही तीस्ता को इस केस की कॉपी गुजरात सरकार को सौपने को कहा था.
दो निजी खातों के अलावा सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस संगठन का खाता फ्रीज़
- तीस्ता की ओर से पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल ने ये दलील पेश की.
- दो निजी खातों के अलावा सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस संगठन का खाता फ्रीज़ कर दिया गया.
- आरोप साफ़तौर पर सबरंग ट्रस्ट पर लगे हैं.इस ट्रस्ट के खातों को भी फ्रीज़ किया गया है.
- तीस्ता सीतलवाड़ और जावेद पर इस केस में आरोप लगे हैं.
- साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान अहमदाबाद की गुलबर्गा सोयायटी में घपले का आरोप दर्ज है.
- म्यूजियम बनाने के लिएचंदे के तौर पर जमा किये गए पैसों में हेराफेरी का आरोप लगा है..
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें