भारत ने आज विकास की ओर एक और कदम आगे बढ़ाया है. जिसके तहत आज भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक रेल तेजस एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया गया है. बता दें कि इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी है. साथ ही अब यह ट्रेन अपनी पहली यात्रा पर निकल पड़ी है.
A new era of train travel experience in India! Flagged off India's first #Tejas train from Mumbai to Goa 1/ pic.twitter.com/wxCe1R0jFm
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 22, 2017
मुंबई से गोवा तक का तय करेगी सफ़र :
- रेल मंत्रालय ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है,
- जिसके तहत आज देश की सबसे आधिनिक ट्रेन अपनी पहली यात्रा पर चल पड़ी है.
- आपको बता दें कि आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी गयी है.
- जिसके बाद अब यह ट्रेन मुंबई से गोवा तक का अपना सफ़र तय करेगी.
- यह भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे आधुनिक ट्रेन है जिसमे सभी सुविधायें मौजूद होंगी.
- आपको बता दें कि ट्रेन में चार्जिंग पॉइंट्स से लेकर LCD टीवी, आरामदायक चेयर,
- साथ ही CCTV, कॉफ़ी वेंडिंग मशीन और अन्य कई सुविधायें मौजूद रहेंगी.
- आपको बता दें कि यह ट्रेन मुंबई से गोवा तक का अपना सफ़र तय करेगी और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाएगी.
- आपको बता दें कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे आधुनिक ट्रेन है.
- जिसके बाद अब भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
- बता दें कि यह जानकारी रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा खुद ट्वीट कर दी गयी है.
- गौरतलब है कि बीते दिन इस ट्रेन के उद्घाटन से पहले इसके शीशे टूटे पाए गए थे.
- कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस ट्रेन और रेलवे प्रशासन को नुकसां पहुंचाने की मंशा से यह कृत्य किया गया था.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है साथ ही इस कृत्य से जुड़े लोगों की खुज की जा रही है.
#Tejas will offer to people state-of-art on board facilities,enhanced passenger comfort,facilities #MissionRailDevelopment 2/ pic.twitter.com/PM3DIq7zzN
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 22, 2017
यह भी पढ़ें :
पीएम मोदी की हत्या की साज़िश का खुलासा, 50 करोड़ किया गया ऑफर!
जेटली ने केजरीवाल पर ठोका 10 करोड़ का एक और मानहानि का मुकदमा!