कहते हैं कि कोई अच्छी चीज़ हर किसी को रास नहीं आती है, इसका साफ़ उदहारण तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा पेश कर दिया गया है. इस सुपरफ़ास्ट ट्रेन को गत 22 मई को हरी झंडी दिखाई गयी थी. जिसके बाद इस ट्रेन ने मुंबई से गोवा तक अपनी पहली यात्रा की थी. परंतु पहली यात्रा में ही इस ट्रेन का हुलिया यात्रियों द्वारा बिगाड़ दिया गया है.
हैडफोंस हुए चोरी, LCD की स्क्रीन मिली टूटी :
- तेजस एक्सप्रेस जिसे भारत की अब तक की सबसे आधुनिक ट्रेन माना जा रहा है.
- इसे हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया गया था.
- जिसके बाद यह अपनी पहली यात्रा पर यात्रियों को लेकर निकली थी.
- परंतु जब यह अपनी यात्रा के वापस आई तो इस ट्रेन को पहचान पाना मुश्किल था.
- साथ ही यह किसी आम ट्रेन के जनरल डब्बे जैसा हुलिया लेकर वापस आई थी.
- आपको बता दें कि इस ट्रेन के यात्रियों द्वारा हैडफोंस चुरा लिए गए,
- यही नहीं इस ट्रेन में मौजूद एलसीडी को भी यात्रियों ने नहीं बख्शा.
- जिसके तहत इस एलसीडीज़ में से ज्यादातर की स्क्रीन टूटी मिली है.
- यही नहीं इस ट्रेन में बैठने वाले उच्च कोटि के लोगों द्वारा टॉयलेट को भी बेहद गंदा कर छोड़ दिया गया.
- आपको बता दें कि इस पहली यात्रा में ही रेल मंत्रालय को एक बड़ा नुकसान हुआ है.
- इस ट्रेन की यात्रा के बाद जब रेल प्रशासन यहाँ पहुंचा तो देखकर चकित रह गए.
- जिसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा सभी यात्रियों से निवेदन किया गया है कि वे इसे अपनी समझ यात्रा करें.
- आपको बता दें कि यह ट्रेन इस हफ्ते और आने वाले गणेश उत्सव तक पूरी तरह से बुक हो चुकी है.
- ऐसे में यदि पहली यात्रा में इस ट्रेन का यह हाल हुआ है तो आने वाली यात्राओं में इसका क्या हाल होगा यह समय बताएगा.
- गौरतलब है कि यह ट्रेन रेल मंत्रालय की अब तक की सबसे आधुनिक ट्रेन मानी जा रही है.
- जिसमे सभी तरह की सुविधायें मौजूद हैं और यात्रियों के आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें :
सुरक्षा के साथ उज़मा का भारत में हुआ स्वागत, सुषमा ने दी बधाई!
इज़रायल के तकनीक से भरपूर हथियार से होगा जिहादियों का खात्मा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें