पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर जम कर बरसे.
नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी-
- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जानकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
- उन्होंने ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश को सत्ता का मोह है और हमें जनता का मोह है.’
- नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कह, ‘नीतीश हमारे चाचा हैं,लेकिन अच्छे चाचा नहीं हैं.’
- तेजस्वी ने कहा, ‘मैं लालू के बेटे की हैसियत से नहीं, धर्म पुत्र की हैसियत से यहां खड़ा हूं.’
- साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, बीजेपी और जेडीयू ने सृजन घोटाला कराया.
- उन्होंने रैली को सबोधित करते हुए कहा कि सृजन घोटाले में दो मौत हो चुकी है
- साथ ही कहा, ‘राज जानने वाले का मौत हो चुकी है और नीतीश मौन हैं.’
- साथ ही उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन टूटा नहीं, असली JDU शरद यादव का है.’
- रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
- उन्होंने कहा, ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी नहीं’, ‘बर्बर मोदी, गड़बड़ मोदी.’
- तेजस्वी यादव ने कहा, ‘आप 15 लाख रुपये सबके खातों में भेजिए, सब खुद ही स्वच्छ इंडिया, डिजिटल इंडिया बना लेंगे.’
- तेजस्वी यादव ने कहा, ‘कसम खाता हूं जब तक बिहार और दिल्ली की गद्दी से इन धोखेबाज और जुमलेबाजों को नहीं हटाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.’
विपक्ष हुआ एकजुट-
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद भी रैली में हिस्सा लेने पहुंचे।
- इस रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे हैं।
- इसके अलावा ममता बनर्जी भी इस रैली में शामिल हुई।
- बसपा सुप्रीमो मायावती निजी कारणों से रैली में शामिल नही हुई।
- मंच पर सभी विपक्ष नेता एकजुट दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: बिहार रैली : जनता बोल रही है ‘भाजपा भगाओ’- लालू यादव
यह भी पढ़ें: लालू से गले लगे शरद, नीतीश को दिखाया ठेंगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें