बिहार में महागठबंधन टूटने और सरकार से अलग होने के बाद राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश के बयान पर तेजस्वी का निशाना-
- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बाद फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
- तेजस्वी ने नीतीश के अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देने के बयान पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अंतरात्मा का ही बैंड बजा हुआ है।
- तेजस्वी ने माइक्रो ब्लगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है।’
- आगे लिखा ‘शरीर का भी और स्वर का भी।’
यह भी पढ़ें: बिहार के तेजस्वी यादव को शादी के लिए मिले हजारों प्रपोजल!
पीएम मोदी पर भी तेजस्वी ने कसा तंज-
- वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले किसी के नहीं होने के नीतीश के बयान पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को व्यंग्यात्मक लहजे में बधाई दी
- तेजस्वी यादव ने 31 जुलाई की शाम ट्वीट कर कहा था, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई।’
- आगे उन्होंने लिखा ‘भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की ‘एंट्री’।’
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता!
यह भी पढ़ें: वीडियो: तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने की पत्रकारों से मारपीट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें