लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन ने इस बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है.हो सकती हैं बड़ी गिरफ्तारियां.मौके से बड़ी तादाद में नोट बरामद और अहम खुलासे हो सकते हैं
दक्षिण दिल्ली में स्थित है लॉ फर्म
- दक्षिण दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में इस टीएंडटी नाम का दफ्तर है.
- आयकर विभाग की छापेमारी में दस करोड़ का काला धन बरामद हुआ है.
- इस दस करोड़ में करीब दो करोड़ नयी करेंसी है.
- नोट गिनने की मशीन और अन्य उपकरण भी मौके से मिले हैं.
केयर टेकर था मौजूद
- जब छापेमारी करने आयकर विभाग की टीम पहुंची.
- केवल केयर टेकर ही मौके पर मौजूद मिला.
- लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन को जब फोन किया गया.
- तो उन्होंने इस मामले की कोई जानकारी न होने की बात कही.
पेशे से वकील है रोहित टंडन
- छापेमारी के वक़्त बंद थे दरवाज़े जब दरवाज़ा खोला तो टीम की आँखें
- नोटों की इतनी बड़ी खेप देखकर आँखें खुली रह गयी.
- पालीथीन में डब्बों में अलमारी में हर जगह नोट ही नजर आ रहे थे.
- पेशे से वकील रोहित टंडन को लॉबियिस्ट भी बताया जा रहा है.
- नोटों की गिनती अभी भी चल रही है इस मामले में और अहम खुलासे हो सकते हैं.
- नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कमर कस ली है.
- हर दिन काले धन की जमाखोरी पर अहम खुलासे हो रहे हैं.