एक दस सदस्यी भारतीय दल आज पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ है. इस्लामाबाद में कल से शुरू होने वाली इंडस जल सिन्धु पर एक बैठक में भाग लेने ये दल पाकिस्तान गया है. भारत की जल संधि कमिश्नर पी.के सक्सेना सहित विदेश मंत्रालय के अन्य सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे.

द्विपक्षीय वार्ता पर तैयार भारत

  • एक अधिकारी ने इस मामले में बात करते हुए कहा भारत इस मामले पर
  • सदैव द्विपक्षीय वार्ता करने को तैयार है.
  • 57 साल इस पुरानी संधि पर भारत पीछे हटने को तैयार नहीं है.
  • ना ही वो अपने अधिकारों को छोड़ने को तैयार है.
  • इस मामले को लेकर भारत गंभीर है.

उरी आतंकी हमले के बाद से बातचीत बंद

  • इस मामले पर छह महीने बाद बैठक की जा रही है.
  • इससे पहले उरी आतंकी हमले होने के बाद इस मामले पर
  • भारत ने सख्त रुख अपनाया था.
  • भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पश्चिमी नदी का पानी 36 मिलियन एकड़ फीट में
  • स्टोर करने का निर्णय लिया है. सिंधु, झेलम और चेनाब पश्चिमी नदी के तहत आता है.
  • भारत के इस निर्णय से पाकिस्तान को सबक मिलेगा.
  • अब कल से शुरू होने वाली इस बैठक में क्या फैसला आता है.
  • दोनों पक्षों के लिए ये फैसला बहुत अहम होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें