हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में विरोध प्रदर्शन से शुरू हुआ तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल घाटी में पैदा हुई हिंसक स्थितियां बनी हुई है। प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है, इसके साथ ही 160 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
- घाटी में बेकाबू होती स्थितियों के मद्देनजर 11 पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वही, अमरनाथ यात्रा को पहले ही स्थगित कर दिया गया है।
- इसके साथ ही घाटी में इंटरनेट सेवाएं भी ठप कर दी गई हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती तब तक इंटरनेट सेवा चालू नहीं होगी।
- कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के दिल्ली से अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है, और अलगाववादी नेताओं को या तो घर में नजरबंद करके रखा गया है, या फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में हुई नागरिकों की मौतों पर गहरा दुख जताया है।
- मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं युवकों की दुखद मौत पर गहरा शोक प्रकट करती हूं और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।’
- महबूबा ने कहा कि भीड़ को काबू में करने के लिए बहुत अधिक बल प्रयोग से लोग घायल होते हैं और कई जाने भी जाती हैं, जहां तक संभव हो इससे बचा जाना चाहिए।
- सीएम महबूबा ने लोगों से शांति की अपील करते हुए घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने में लोगों का सहयोग मांगा।
- मालूम हो कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के अंतिम संस्कार में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था, बताया जा रहा है कि कुछ हथियारबंद आतंकवादियों ने भी वानी के अंतिम संस्कार में भाग लिया।
- इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की थी।