मंगलवार, 29 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी, जिसमें सेना ने नगरोटा में 3 और साम्बा सेक्टर में 3 आतंकियों को मार गिराया है। जिसके बाद बुधवार सुबह तड़के से ही सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अँधेरा हो जाने की वजह से रोका गया था काम्बिंग ऑपरेशन:
- भारतीय सेना के नगरोटा स्थित कैंप में मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था।
- हमलावर आतंकी सेना की ड्रेस में थे और उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे।
- मुठभेड़ के जवाब में सेना ने नगरोटा सेक्टर में 3 आतंकियों को मार गिराया था।
- जिसके बाद सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया था।
- लेकिन अँधेरा हो जाने के बाद काम्बिंग ऑपरेशन को रोक दिया गया था।
- जिसे बुधवार की सुबह तड़के ही फिर से शुरू कर दिया गया है।
2 अधिकारी समेत 7 जवान शहीद:
- भारतीय सेना पर नगरोटा में हुए आतंकी हमले में 2 अधिकारी समेत 7 जवान शहीद हो गए थे।
- आतंकियों ने करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों को बंधक भी बना लिया था।
साम्बा में BSF ने रोकी घुसपैठ:
- मंगलवार को नगरोटा में हमले के साथ ही करीब 3 आतंकियों ने साम्बा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की।
- जिसे BSF के जवानों ने नाकाम कर दिया था, साथ ही तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें