जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकी में 17 जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही सेना ने हमला करने वाले 4 आतंकियों को मार गिराया है। सेना से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर अभी इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
- बताया जा रहा है कि हमला रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है।
- जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान घायल हुए हैं।
- वहीं सेना के जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है, फिलहाल एनकाउंटर जारी है।
- आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे से लगातार हो रही फायरिंग भी अब रूक गई है।
- सुबह करीब 4-5 बजे से ही गोलीबारी के साथ-साथ धमाकों की आवाज भी सुनी जा रही थी।
- सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी सेना के मुख्यालय में घुसे जिसके बाद उन्होंने लगातार फायरिंग की।
- सुबह-तड़के ही अतंकियों ने पहले लगातार फायरिंग करते हुए संत्री पोस्ट को अपना निशाना बनाया।
- इसके बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरे रखा।
- इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये स्पेशल फोर्स के जवान भी उरी हेडक्वार्टर पहुंच गए थे।
बेंगलुरु में लगे कश्मीर की आजादी और पाक समर्थन के नारे!
गृहमंत्री ने रद्द किया रूस का दौराः
- कश्मीर में हुए फ़िदायीन हमले और घुसपैठ में हुए इज़ाफ़े को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है।
- इसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी हिस्सा लेंगे।
- हमले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री ने अपना रूस का दौरा रद्द कर दिया है।
- ट्वीट कर उन्होंने बताया कि कश्मीर के हालात के चलते उन्होंने दौरा रद्द किया है।
- माना ये जा रहा है कि गृह मंत्री अपना अमेरिका का दौरा भी रद्द करेंगे।
- इस मामले पर कड़ी नज़र रखने के लिए राजनाथ सिंह ने कुछ आला अधिकारियों से भी बातचीत की है।
हाफिज सईद के दामाद ने कराया था पंपोर में सीआरपीएफ पर हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें