जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने दिल्ली और श्रीनगर में 16 जगहों पर छापेमारी की है।
आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की कार्रवाई-
- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग केस में कार्रवाई की है।
- एनआईए ने श्रीनगर और दिल्ली में 16 स्थानों पर छापेमारी की है।
- श्रीनगर में 11 और दिल्ली में 5 स्थानों पर एनआईए ने कार्रवाई की है।
- बता दें कि एनआईए आतंकियों को धन मुहैया कराने की जांच कर रही है।
- इस मामले में एनआईए कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।
- इसके अलावा एनआईए अलगाववादी नेताओं को लेकर पूछताछ भी कर चुकी है।
- कुछ व्यापारियों के घर भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।
- साथ ही कुछ हवाला कारोबारी भी एनआईए के निशाने पर है।
- एनआईए के मुताबिक़, इन कारोबारियों और व्यापारियों का ताल्लुख अलगाववादी नेताओं से है।
- कुछ दिन पहले एनआईए को जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को मिल रही टेरर फंडिंग के तारे दिल्ली के हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के सबूत मिले थे।
- बता दें कि भारत सरकार के आदेश है कि एनआईए की टीम आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रखे।
यह भी पढ़ें: वैश्विक आतंकी सलाहुद्दीन का कबूलनामा, भारत में कराए आतंकी हमले!
यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग के खिलाफ एक्शन, NIA की 12 जगहों पर छापेमारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें