शनिवार 9 दिसंबर को देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में सेना की एक पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, हालाँकि आतंकी हमले में किसी भी जवान के घायल होने की कोई जानकारी नहीं आई है, इसके साथ ही सेना ने पेट्रोलिंग पार्टी पर हमले के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अनंतनाग में पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला:
- शनिवार को जम्मू-कश्मीर राज्य में एक बार फिर से सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।
- आतंकियों ने अनंतनाग के ऐश्मुकम में सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला बोला।
- हमले के बाद आतंकी वारदात स्थल से भाग गए।
- आतंकी हमले में सेना के किसी भी जवान के हताहत होने की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
- वहीँ सेना ने हमले के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया है,
- साथ ही सेना ने CASO भी शुरू कर दिया है।
- सूत्रों की मानें तो, आतंकियों की संख्या 3-4 बताई जा रही है।
ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकियों में भगदड़:
- गौरतलब है कि, बीते 1 साल से सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है।
- सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के चलते घाटी के आतंकियों में भगदड़ मची हुई है।
- आंकड़ों के मुताबिक, सेना द्वारा एक साल के भीतर घाटी में करीब 200 आतंकी मार गिराए गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें