लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा और उपाध्यक्ष ऐजाज हुसैन के काफिले पर सोमवार को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया। अभिजात हाल ही में आतंकियों द्वारा मारे गए भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौहर हुसैन भट के घर गए थे। हमले में अभिजात मिश्रा बाल-बाल बच गए। सुरक्षा कर्मियों ने अभिजात को सुरक्षा घेरे में रखा है। अभिजात मिश्रा की कार पर आतंकियों द्वारा फायरिंग करने की भी खबरें हैं।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष के घर गए थे मिलने
- गौरतलब है कि, बीते 2 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नेता गौहर अहमद भट्ट की आतंकियों ने अपरहण कर गला रेत कर हत्या कर दी थी।
- उन्ही के परिजनों से मिलने भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्र कश्मीर पहुंचे थे।
- अभिजात मिश्र यूपी के लखनऊ के रहने वाले है और तेज तर्रार नेता माने जाते है।
- पिछले डेढ़ दशकों में कई बीजेपी के आदोलनों में हिस्सा ले चुके है।
- उधर गाड़ी के शीशे पर निशान को लेकर पुलिस का कहना है कि ये पत्थर चलाए गए हैं, उसके निशान हैं।
- वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये गोली के निशान हैं।
- गाड़ी बुलेटप्रूफ है और पत्थरों से ऐसे निशान नहीं बनते।
शोपियां पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
- भले ही ये घटना गंभीर हो लेकिन शोपियां पुलिस इसे संदिग्ध बता रही है।
- पुलिस का कहना है कि अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच कर लोगों से पूछताछ की तो कई तथ्य सामने निकल कर आये।
- स्थानीय पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि जिस गाड़ी में पत्थरबाजी हुई है।
- उस गाड़ी में उधर से गुजरते वक्त भाजयुमो नेता ने बैठकर सेल्फी ली।
- इस घटना को तूल देने के लिए भाजयुमों नेता ने आतंकी हमला बताकर फोटो वायरल कर भ्रामक सूचना दी।
- फ़िलहाल मामले की सच्चाई पता करने के लिए पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें