आतंकी मसूद अजहर ने पाक सरकार को ललकारा, कहा- ‘हिम्मत दिखाओ, भारत के खिलाफ जिहाद की राह खोल दो’. जैश की साप्ताहिक मैगज़ीन अल-कलाम में मसूद अजहर की अपील प्रकाशित की गई.
‘हिंदुस्तान के खिलाफ करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई’-
- जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जंग की बात की है.
- मसूद ने पाक सरकार से अपील की है कि जैश को भारत में जिहादी कार्यवाही करने की अनुमति दें.
- अपनी अपील में मसूद ने पाकिस्तानी सरकार को चेताया भी है.
- उसने कहा कि उसकी हिचकिचाहट की वजह से पाक कश्मीर पर कब्ज़ा करने का ऐतिहासिक मौका गंवा बैठेगा.
- अजहर ने अपनी अपील में पाक सरकार के उस दावे की भी पोल खोल दी है कि पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन नहीं देते.
- जैश-ए-मोहम्मद चीफ ने कहा कि पठानकोट और उरी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है.
- मसूद ने कहा, ‘एलओसी पर सीजफायर को खत्म कर देना चाहिए.’
- ‘पिछले 90 दिनों में कश्मीर में कितने मुस्लिम मारे गए और ना जाने कितने जख्मी हुए हैं.’
- आगे अजहर ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का सबसे अहम नस है.
- मसूद ने कहा कि कश्मीर में जिहाद के बाद कहीं भी भारत का नामोनिशान नहीं होगा.
- सर्जिकल स्ट्राइक से सहमे मसूद अजहर ने कहा कि अब 1971 की कड़वी यादें खत्म करने का मौका आ गया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकन थिंक टैंक का सुझाव, नए प्रेसिडेंट जल्द मिलें पीएम मोदी से!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें